Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर बरती गई सख्ती, पांच डंपर सीज

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

मुरादाबाद। कांठ थाना क्षेत्र पुलिस अवैध खनन और ओवरलोडिंग मामले को लेकर बराबर अभियान चला रही है। इसमें पांच डंपरों को सीज कर थाना पुलिस ने इसकी रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी है।

थाना पुलिस ने कांठ-करनपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग की तरफ से आ रहे रेत से ओवरलोडिंग भरे पांच बड़े डंपर को रोका पूछताछ की। लेकिन कोई कागजात न दिखा पाने पर उन्हें थाने ले आए।

सीओ महेश चंद गौतम के निर्देश पर पांचों डंपरों को सीज कर दिया गया और इसकी रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेज दी गई है। दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि अवैध रूप से खनन नहीं करने दिया जाएगा।

 

Exit mobile version