प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को केदारनाथ धाम की यात्रा और आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम का जनपद के पांच शिवालयों में सीधा प्रसारण किया गया।
सकाहा मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य के विचार आज के समय में भी प्रासंगिक हैं और उनका मार्ग-दर्शन पीढ़ियों तक लोगों को प्रेरणा देता रहेगा।
जनपद के मल्लावां स्थित सुनासीर नाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशीष सिंह आशू ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री द्वारा आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
कार्यक्रम में भजन-कीर्तन मंडलियों द्वारा मनमोहक भजन एवं भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मल्लावां आदि उपस्थित रहे।
डासना देवी मंदिर पहुंचे वसीम रिजवी, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की भेंट
इसके अतिरिक्त अलग-अलग मंदिरों में स्थानीय लोगों ने एकत्र होकर पूजा-अर्चना की और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों ने साधु-संतों से आशीर्वचन प्राप्त किया। इस दौरान भजन-कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन एवं भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रमों का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर नामित नोडल अधिकारियों की ओर से किया गया था।