Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

CBSE

CBSE

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) अगले सप्ताह तक 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि परिणाम कब और किस समय जारी किया जाएगा इसकी बोर्ड की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सीबीएसई रिजल्ट 2023 घोषित होने के बाद 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर अपने रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स उमंग ऐप के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 अप्रैल 2023 को समाप्त हुई थी.

CBSE Board Results 2023 में 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में 38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 10वीं में करीब 21,86,940 और 12वीं में लगभग 16,96,770 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. सीबीएसई नियमों के अनुसार परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है.

CBSE Board Results 2023 How to Check

स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

10वीं या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

रोल नंबर आदि दर्ज करें.

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें.

कहां चेक कर सकते हैं CBSE रिजल्ट 2023

results.cbse.nic.in

cbse.gov.in

parikshasangam.cbse.gov.in

digilocker.gov.in

results.gov.in

CTET July 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आधिकारिक वेबसाइट पर करें अप्लाई

बता दें कि जो छात्र 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं. उनके सीबीएसई 10वीं परिणाम 2023 में सीजीपीए अंक शामिल होंगे. सीबीएसई 4 से 10 तक ग्रेड अंक के रूप में सीजीपीए अंकों की गणना करता है. यदि कोई छात्र 4 सीजीपीए से कम स्कोर करता है, तो वह सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में असफल होगा.

Exit mobile version