नई दिल्ली। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में चल रहा है। 18 जनवरी को यानी आज आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल गाबा में जारी है। कंगारुओं की टीम ने यह रिपोर्ट लिखे जाने तक 72.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी है। वर्तमान समय में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड बल्लेबाजी में जुटे हुए हैं। आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया को भारत के मुकाबले 307 रन की बढ़त हो गई है।
जहरीली शराब मामले का मुख्यारोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार
इस आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में लाबुशाने के धमाकेदार शतक की मदद से 369 रन बनाए थे। पलटवार करते हुए भारत ने भी अपनी पहली पारी में शार्दुल और सुंदर के अर्धशतकों की बदौलत 336 रन की साक्षेदारी की। इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात्र 33 रनों की बढ़त मिली। वहीं, तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 6 ओवरों में 21 रन बनाए थे।