Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंपनी ने दी जानकारी, गूगल के लेआउट में जल्द ही होंगे ये खास बदलाव

Google Paytm Controversy

गूगल

नई दिल्ली। 21वीं सदी में इंटरनेट को यूज करने वाला एक-एक इंसान गूगल से भलि-भांति परिचित होगा। गौरतलब है कि गूगल सर्च पर सभी आवश्यक बातों की जानकारी काफी तादात में मौजूद होती है। शायद यही वजह है कि भारत में लोग गूगल को गूगल बाबा के नाम से ज्यादा जानते जाता है। लेकिन आपको बता दें कि जल्दी ही हमारे, आपके, हम सब के गूगल में कुछ जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं।

कंपनी टेस्ला के भारत में लांचिंग में देरी के चलते उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक

गूगल इन बदलावों पर तेजी से काम कर रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है गूगल ऐप ब्राउजर के इन-ऐप ब्राउजर के लिए एक नए लेआउट और थीम की टेस्टिंग की जा रही है। गूगल के नए लेआउट के ब्राउजर में बॉटम बार का ऑप्शन दिया गया है। यह मौजूदा वक्त में एंड्राइड बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। लेकिन यह नए फीचर कबतक रोलआउट किया जाएगा इसकी फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई ऑशिफियल जानकारी नहीं दी गई है।

Exit mobile version