Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानून का जो उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी : श्रीकांत

shrikant sharma

Shrikant Sharma

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा जिले के नन्दबाबा मन्दिर नन्दगांव में 29 अक्टूबर को नमाज अदा करने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस प्रकार का शरारतपूर्ण कार्य किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्री शर्मा ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग शरारतपूर्ण तरीके से उत्तर प्रदेश के वातावरण को दूषित करना चाहते हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश जिस प्रकार से तरक्की कर रहा है उसे विरोधी हजम नही कर पा रहे हैं।

पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर समझ जनता ने मचाया शोर, गिरिराज बोले- धोखा मत खा जाना

वे किसी न किसी बहाने से ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि जातियों के बीच किस प्रकार से तनाव पैदा हो या हिन्दू मुसलमान के बीच तनाव की दीवार खड़ी हो। उनके मंसूबों को सफल नही होने दिया जाएगा।

उन्होंने इस घटना में विरोधियों के शामिल होने का सीधा आरोप तो नही लगाया लेकिन यह कहकर अपनी मंशा जाहिर कर दी कि सपा बसपा और कांग्रेस का जो काकटेल है, इन लोगों ने एक लम्बे समय से ही जाति की राजनीति की है क्योंकि इनका विकास से कुछ लेना देना नही है। देश और प्रदेश में आज कानून का राज चल रहा है। कानून का जो उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version