प्रयागराज। कौंधियारा थाना क्षेत्र के नवगवां गांव में कान्हा गौशाला (Kanha Gaushala) के चौकीदार (Watchman) की धारदार हथियार सोमवार रात हत्या (Murder) कर दी गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर ली है।
कौंधियारा के नवगवां बहापार गांव निवासी सुनायक लाल पटेल (55वर्ष) पुत्र अर्जुन पटेल गांव में मौजूद कान्हा गौशाला में लगभग एक वर्ष से चौकीदार था। प्रतिदिन की भांति वह सोमवार रात अपनी ड्यूटी पर गया।
मंगलवार सुबह जब गांव के लोग गौशाला की तरफ गए, तो सुनायक लाल को खून से लथपथ पाया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जा रही थी कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
एएसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि अबतक जांच के दौरान यह पता चला है कि चौकीदारी के मामले में रंजिश चल रही थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।