पुणे। सरकार द्वारा भारत में दो वैक्सीनों को आपात मंजूरी मिलने के बाद ही टीकाकरण की तैयारियां शुरू कर दी गईं थी। इसी क्रम में सीरम इस्टीट्यूट के सीएओ आदार पूनावाल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत जैसे विविधताओं वाले देश के हर नागरिक को वैक्सीन उपलब्ध कराना कराना बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि सरकरी संस्थानों के बाहर वैक्सीन की बिक्री के लिए अभी सरकार राजी नहीं हैं।
कृषि कानूनों पर स्टे लगाकर किसानों के अधिकारों को किया सुनिश्चित
सीरम इंस्टीट्यूट के सीइओ अदार पूनावाला ने बताया कि, ‘हमने केंद्र के आग्रह पर टीके के पहले 10 करोड़ खुराक के लिए 200 रुपये की कीमत लगाई है। ऐसा इसलिए कि हम चाहते हैं कि आम जनता, गरीबों व हेल्थकेयर वर्करों को इसकी सुविधा मिल सके। इसके बाद हम इसे 1000 रुपये में प्राइवेट मार्केट में बेचेंगे।’ चुनौती है कि इसे हमें सभी देश तक पहुंचाना है।’ कई देशों से भारत और प्रधानमंत्री के कार्यालय को वैक्सीन की मांग वाले पत्र मिले हैं।