बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन चल रहा है, लेकिन अभी न तो एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है और न ही महागठबंधन ने। एक ओर कांग्रेस आज प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करेगी, वहीं कल बीजेपी चुनाव कमेटी की बैठक हुई।
इस बैठक के बाद आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बिहार कोर कमेटी की बैठक चल रही है।
महागठबंधन में शामिल सीपीआइ व सीपीएम ने अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी
बीजेपी बिहार कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं।
माना जा रहा है कि बीजेपी आज अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है, जिस पर कल रात केंद्रीय चुनाव समिति ने मुहर लगा दी।
वकील विकास सिंह – नई फारेंसिक टीम गठन करने का सीबीआई से करेंगे अनुरोध
इस बैठक में एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर भी चर्चा की जा सकती है। दरअसल, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि उन्हें नीतीश कुमार का नेतृत्व पसंद नहीं है। एलजेपी की ओर से एक नारा भी दिया गया, मोदी से बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं।