पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के राज में अब विद्यालय में भी महिला अध्यापकों को टाइट कपड़े न पहनने के सख्त आदेश दिए गए हैं। पुरुष अध्यापकों को जींस और टी-शर्ट न पहनने का आदेश दिया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने सोमवार को स्कूल और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को एक पत्र भेजा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के संघीय शिक्षा निदेशालय ने एक अधिसूचना जारी कर महिला शिक्षकों से जींस और टाइट कपड़े न पहनने को कह दिया है।
टी-20 वर्ल्ड कप की टीम घोषित, सात नए धुरंधरों को मिली जगह, देखें लिस्ट
इस पत्र में प्राचार्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि स्टाफ का हर सदस्य सलीके के कपड़े पहनकर आए और अपनी शारीरिक बनावट को अच्छी तरह से पेश करे। इसके अलावा और भी आदेश दिये गए हैं स्वच्छता को लेकर अच्छे उपायों का पालने करने को कहा है। नियमित बाल कटवाने, दाढ़ी बनवाने, नाखून काटने, नहाने और दुर्गन्ध या इत्र के उपयोग जैसे अच्छे उपायों का करना भी इसमें शामिल है।