Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीड़ित परिवारों से मिले नड्डा, बोले- बेकार नहीं जाएगी भाजपा कार्यकर्ताओं की शहादत

Nadda met with the victim's families

Nadda met with the victim's families

चुनाव बाद पश्चिम बंगाल में लगातार कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारे जाने के बीच कोलकाता पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि वह इस प्रकरण के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई करेंगे।

हवाई अड्डे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से तृणमूल कांग्रेस की अराजकता का मुकाबला करेगी और भाजपा कार्यकर्ताओं की शहादत को बेकार नहीं जाने देगी।

उन्होंने राज्य भर में हिंसा की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी पार्टी हिंसा के शिकार कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक आदर्श को मानकर चलने वाली पार्टी है और उसी के मुताबिक लड़ाई होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं 24 परगना जाऊंगा।

बंगाल में हो रही हिंसा पर PM मोदी ने राज्यपाल से की फोन पर बात, जताई चिंता

मैं उन कार्यकर्ताओं के घर जाऊंगा जो हिंसा के शिकार हुए हैं। उनके परिवार वालों को सांत्वना दूंगा। उन्हें यह बताऊंगा कि उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता खड़े हैं। उनकी शहादत, उनकी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने का काम हम करेंगे।

Exit mobile version