Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी प्रत्याशी सैय्यद जफर इस्लाम राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

सैय्यद जफर इस्लाम Syed Zafar Islam

सैय्यद जफर इस्लाम

लखनऊ। यूपी राज्यसभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सैय्यद जफर इस्लाम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में शुक्रवार को विधानभवन के पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने श्री इस्लाम के अधिकृत प्रतिनिधि जेपीएस राठौर को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया ।

निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया कि निर्वाचन के लिये प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्र के नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि श्री गोविंद नारायण द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया था। श्री नारायण के नाम वापस लिए जाने के उपरांत राज्यसभा निर्वाचन के लिये श्री जफर को एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

संजय राउत बोले- कंगना ने जिस खाली में खाया, उसी में थूका, वह पीओके जाएं खर्चा हम देंगे

श्री दुबे ने बताया कि सपा के राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर निर्वाचन के लिये भाजपा समर्थित सैय्यद जफर इस्लाम व गोविंद नारायण के अलावा एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद शर्मा ने अपना नामांकन कराया था। उन्होंने बताया कि श्री शर्मा का नामांकन पत्र कोई प्रस्तावक न होने के कारण खारिज कर दिया गया था जबकि श्री गोविंद नारायण ने अपना नाम वापस ले लिया था।

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की खाली सीट पर निर्विरोध निर्वाचित सैय्यद जफर इस्लाम भारतीय जनता पार्टी के सातवें मुस्लिम सांसद हैं। वह पिछले सात वर्ष से भाजपा ने जुड़े हुए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद जफर इस्लाम से पहले मुख्तार अब्बास नकवी, शहनवाज हुसैन, आरिफ बेग, एमजे अकबर, नजमा हेपतुल्ला तथा सिकंदर बख्त भाजपा के सांसद थे। सिकंदर बख्त, एमजे अबकर, नजमा हेपतुल्ला के बाद तथा सैय्यद जफर इस्लाम चौथे मुस्लिम हैं, जिनको भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा में भेजा है।

फिलहाल तो सैय्यद जफर इस्लाम व मुख्तार अब्बास नकवी राज्यसभा में भाजपा से मुस्लिम सांसद हैं। भाजपा के टिकट पर मुख्तार अब्बास नकवी, शहनवाज हुसैन और आरिफ बेग ही लोकसभा का चुनाव जीत सके हैं। डॉ. सैय्यद जफर इस्लाम झारखंड के रहने वाले हैं और मुंबई में सक्रिय रहे हैं।

Exit mobile version