“स्वीट एन सोर” दो सिबलिंग कबीर और ईशा की कहानी है। शायद ऐसा पहली बार है जब वेब सीरीज में दो सिबलिंग के जीवन और उनके रिश्ते की कहानी दिखाई गई है।
स्वीट एन सोर की कहानी बहुत ही यूनिक है, और साथ ही इस कहानी में भाई- बहन अपने खूबसूरत रिश्ते की पड़ताल करते नजर आ रहें है, दिलचस्प बात तो ये है कि इस वेब सीरीज को लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया था। इस महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से दोनों भाई-बहनों का जीवन काफी बदल जाता है, एक-दूसरे के प्रति उनके नजरिए भी बदल जाते है।
तकनीकी रूप से इसकी शूटिंग वीडियो कॉल और मोबाइल फोन के जरिए की गई है, लेकिन इस सीरीज की कहानी जिस तरह से दिखाई गई है उसमें मोबाइल फोन का अपना महत्व है।
“स्वीट एन सोर” वेब सीरीज में संभव जैन ने मुख्य किरदार निभाया है और इसके अलावा इस सीरीज के जरिए संभव ने राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के फील्ड में भी कदम रखा है। संभव जैन को गलीबॉय और गुड न्यूज़ जैसी फिल्मों में उनके किरदार के लिए भी जाना जाता है।
“स्वीट एन सोर” वेब सीरीज इस समय ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम कर रहीं हैं। स्वीट एन सोर की कहानी की बात करें को ईशा और कबीर, दोनों बिलकुल चाक और पनीर की तरह है। वे दोनों आपस में बात नहीं करते हैं, लड़ाई नहीं करते हैं, और यहाँ तक कि एक-दूसरे की लाइफ में क्या चल रहा है वो भी नहीं जानते।
जहां एक तरफ कबीर एक्सट्रोवर्ट है तो वही ईशा शांत और समझदार है। एक अच्छा स्टुडेंट होने के कारण कबीर को स्कूल की तरफ से स्कॉलरशिप मिलने की वजह से उसके माता पिता ने उसका एडमीशन पॉचवी क्लास से बोर्डिंग स्कूल में कराया था और जब वो घर वापस आया तो भाई-बहन के साथ रिश्ते पहले जैसे नहीं रहें।
ईशा को पहले से ही लगता था कि उसके माता पिता ने कबीर को अधिक महत्व देते है, या तो उसके होशियार होने के कारण या फिर उसके इतने लंबे समय तक दूर रहने के कारण। वो दोनों आपस में कुछ भी शेयर नहीं करते थे और ना ही कभी महसूस किया कि करना चाहिए। रक्षाबंधन का भी उनके जीवन में उतना महत्व नहीं था। ऐसा नहीं था कि वे एक-दूसरे से नफरत करते थे, लेकिन बहुत पसंद भी नहीं करते है।
लेकिन ये लॉकडाउन उनके जीवन में बहुत बदलाव लाता है। 5 एपिसोड के दौरान, कैसे दोनों एक-दूसरे की मदद करते हैं और करीब आते है यह देखने लायक है ।
इस वेब सीरीज को संभव जैन ने प्रोड्यूस किया है। इसकी कहानी को लिखा और डायरेक्ट किया है गरिमा मारवाह और संभव जैन ने। इसमें लेख प्रजापति, संभव जैन, चैतन्य पुरी और सपना जैन जैसे कलाकार है। और एडिटिंग अक्षय कक्कड़ द्वारा किया गया है।