भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का धमाकेदार वीडियो सांग ‘बदरवा’ रिलीज हो गया है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से शिल्पी राज और नीलम गिरी वीडियो सांग ‘बदरवा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में नीलम गिरी ने बड़ा ही शानदार, जानदार डांस किया है।
इस गाने को शिल्पी राज ने अपनी खास शैली में गाया है। गाने रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है।
नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और हनी सिंह गाना ‘कांटा लगा’ में एक साथ आयेंगे नजर
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत बदरवा की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं।
निर्देशक आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, एडिटर मीत जी, डीओपी राजेश राठौड़ एवं रवि राठौड़, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।