मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह नवजात शिशुओं को चुराता था और फिर मुंहमांगी कीमत पर बेचता था। माहाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सात महिलाओं समेत दो पुरुष यानि कि कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों को को 21 जनवरी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह 60,000 रुपये में नवजात लड़की और डेढ़ लाख रुपये में लड़के को बेचता था।
ऑस्ट्रलिया का 9वां विकेट गिरा, लियोन वापस लौटे पवेलियन
क्राइम ब्रांच को शुरुआती जांच में यह पता चला है कि इस गिरोह द्वारा पिछले छह महीनों के अंदर चार बच्चों को ऊंची कीमत पर बेचा गया है। लेकिन पुलिस के मुताबिक उसे इस बात पर शक है कि बेचे गए बच्चों की संख्या इससे और भी काफी ज्यादा हो सकती है। क्राइम ब्रांच शाखा एक ने शनिवार को आरती हीरामणि सिंह, रुक्सर शेख, रुपाली वर्मा, निशा अहिर, गीतांजलि गायकवाड़ और संजय पदम को गिरफ्तार किया है।