Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मूड फ्रेश ही नहीं इम्यूनिटी भी बढ़ाती है मसाला चाय

masala tea

masala tea

नई दिल्ली| सर्दियों में चाय की चुसकी लेनी हो या कोरोना को दूर रखने के लिए इम्यूनिटी मजबूत बनानी हो, मसाला चाय दोनों ही सूरतों में लाजवाब है। खास बात यह है कि सेहतमंद रखने के साथ-साथ इस चाय का स्वाद भी बहुत अच्छा है। तो देर किस बात की अपने दिन की शुरुआत मसाला चाय के प्‍याले से करने के लिए नोट कर लें ये आसान रेसिपी।

मसाला चाय बनाने के लिए सामग्री-

चाय बनाने के लिए सामग्री-

मसाला चाय बनाने का तरीका-

मसाला चाय बनाने के लिए सबसे पहले साबुत मसालों को पीसकर एक तरफ रख लें। अब इसके बाद चाय के बर्तन में पानी गर्म करके उसमें चीनी, सौंठ, लौंग और काली मिर्च डालकर उबाल लें। जब पानी में डाले हुए सारे मसाले अपना रंग छोड़ने लगे तो पानी में चाय की पत्‍ती डालकर उबाल लें। इसके बाद दूध और पीसी हुई इलायची पानी में डालकर चाय को अच्‍छी तरह पका लें। आपकी मसाला चाय सर्व करने के लिए तैयार है। इसे छानकर सर्व करें।

Exit mobile version