गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अपने नामांकन की सूचना दी है। उन्होंने अपने अन्य ट्वीट के माध्यमों से न सिर्फ चौरीचौरा की 100वीं वर्षगांठ पर क्रांतिकारियों को भावपूर्ण नमन किया है बल्कि ”स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत्” कह अपने खून की बूंदों से अपने राष्ट्र की रक्षा लेने का आग्रह भी किया है।
04 फरवरी को किये गए इस ट्वीट में योगी ने कहा है कि ”स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत्”। अंग्रेजी हुकूमत की चूलें हिलाने वाली ऐतिहासिक ”चौरीचौरा घटना” की 100वीं वर्षगांठ पर सभी क्रांतिवीरों को भावपूर्ण नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। महान स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा जबकि एक अन्य ट्वीट में उन्होंने गोरखनाथ की भूमि को नमन किया है।
माना जा रहा है कि इस ट्वीट से योगी आदित्यनाथ ने अपने शहर गोरखपुर के लोगों व मतदाताओं को इस क्रांतिकारी धरा की तपनिष्ठा और आध्यात्मिक ऊर्जा को याद दिलाया है। उन्होंने लिखा है कि ”महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी की तपोभूमि और मेरी आध्यात्मिक ऊर्जा की स्रोत क्रांतिभूमि गोरखपुर को कोटि-कोटि नमन एवं अभिनंदन!” उसके बाद एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने अपने नामांकन की जानकारी दी है।
मैं आज अपने गोरखपुर (शहर) से विधान सभा चुनाव-2022 में सहभागिता हेतु नामांकन करूंगा…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2022
योगी ने ट्वीट किया है कि ”मैं आज अपने गोरखपुर (शहर) से विधान सभा चुनाव-2022 में सहभागिता हेतु नामांकन करूंगा।” कैंसर दिवस पर योगी ने एक ट्वीट में कैंसर के प्रति जागरूकता से जुड़ा संदेश दिया है। उन्होंने लिखा है कि सतत जागरूकता, सतर्कता व अनुशासित जीवन शैली के द्वारा ”कैंसर” से बचाव संभव है।
सीएम योगी ने नामांकन से पहले गोरखनाथ मठ में की पूजा, थोड़ी देर में भरेंगे पर्चा
आइए, आज ”विश्व कैंसर दिवस” के अवसर पर इसके रोकथाम, उपचार के प्रति जनजागरण हेतु संकल्पित हों। उत्तर प्रदेश में कैंसर जैसी विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं।