लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा कोविड-19 से पीड़ित हो गये हैं।
सोमवार को उन्होने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की। उन्होने लिखा “ पूर्व में मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पाजीटिव पाये गये थे। मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखायी दे रहे थे, जिसके चलते मैने आज अपनी कोरोना की जांच करायी। जांच में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। मुझसे संपर्क में आने वालों से मेरा निवेदन है कि वह अपनी कोरोना जांच करा ले। ”
उन्होने कहा “ डाक्टर की सलाह पर मै वर्तमान में अपने घर पर क्वारंटीन हूं। सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि वह सावधानी बरतें और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें।”
लॉकडाउन के चलते लगे झटके से उबरने के लिए ऑटो सेक्टर ने की धमाकेदार वापसी की योजना
Uttar Pradesh minister Mohsin Raza tests positive for COVID-19, quarantines himself at home. pic.twitter.com/28DkhS2w9S
— ANI UP (@ANINewsUP) August 31, 2020
गौरतलब है कि श्री रजा योगी सरकार के 14वें मंत्री हैं जो कोरोना की चपेट में आये हैं। इससे पहले औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना,एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह,पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग,स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह।
बिकरू कांड : विकास दुबे का 50 हजार के इनामी राघवेंद्र कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ,सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के अलावा होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण कोरोना की गिरफ्त में आ चुके है जिसमें श्री चौहान की 16 अगस्त और श्रीमती कमलरानी वरूण की संक्रमण के चलते दो अगस्त को मृत्यु हो गयी थी।