नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद सफदरजंग अस्पताल में एक बड़ा हादसा गुरुवार को हुआ। सफदरगंज अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को आग लग गई। चौथी मंजिल के ओपीडी के सिस्टर चेंजिंग रूम में आग लगने से हड़कंप मच गया।
दुष्कर्म के आरोपों पर बोले धनंजय मुंडे- शरद पवार का फैसला मुझे स्वीकार होगा
अस्पताल प्रशासन के अनुसार चेंजिंग रूम में हैंड सैनिटाइजर को भी स्टोर करके रखा गया था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद इस वजह से ही आग और ज्याद भड़क गई। घटना की सूचना प फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। राहत की खबर यह रही कि दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।
घाटी में हो रही जमाने वाली ठंड, पहलगाम में पारा -11.1 डिग्री सेल्सियस
दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बजकर करीब 18 मिनट आग पर लगी थी। मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मचारियों और पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल उस आग को बुझाया गया।