Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रितेश पांडे के गाने ‘साथे घुमला पंडाल दिनभर देर कईला लभरवा’ ने मचाया गदर

भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। वो ये कि उनका एक और धमाकेदार गाना ‘साथे घुमला पंडाल दिनभर देर कईला लभरवा’ यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है।

गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। इसे सुनकर मां दुर्गा का आशिर्वाद आपको मिल गया हो और भक्तिमय माहौल का एहसास हो रहा है। एक्टर का देसी अदांज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

भोजपुरी गाना ‘साथे घुमला पंडाल दिनभर देर कईला लभरवा’ का फिलहाल सिर्फ ऑडियो जारी हुआ है। इसका वीडियो भी जल्द ही रिलीज होगा। रितेश के गाने को रिद्धी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। गाने को रिलीज के बाद से अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं।

Video

सैफ ने किया ऐसा काम, सारा बोली- अब्बा प्लीज रहने दो…..

बता दें कि इस गाने को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है। इसका म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है और इस गाने के लिरिक्स प्रकाश परदेसी ने लिखे हैं।

Exit mobile version