सिडनी| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होना है, इसके बाद दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। लिमिटेड ओवर सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है रोहित और विराट की गैरमौजूदगी से काफी बड़ा अंतर पैदा होगा, लेकिन उन्होंने साथ ही माना कि टीम इंडिया के पास काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जो दबाव की स्थिति में जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे रोहित लिमिटेड ओवर सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनका टेस्ट सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है, जबकि विराट एडिलेड में डे-नाइट के पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे।
IND-AUS के बीच टेस्ट सीरीज में कौन होगा जीत का दावेदार
स्मिथ ने कहा, ‘बेशक रोहित लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी है, टॉप ऑर्डर में कई सालों से वह यह साबित कर रहा है, इसलिए बेशक हां, इससे बड़ा अंतर पैदा होता है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन टीम इंडिया की खूबसूरती यह है कि इतने सारे बल्लेबाज सामने आ रहे हैं जो टॉप लेवल के हैं।’
स्मिथ ने मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल के नाम लिए जो आईपीएल के दौरान शानदान फॉर्म में थे। उन्होंने कहा, ‘आप आईपीएल में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन को देख सकते हो, टॉप ऑर्डर में लोकेश राहुल के प्रदर्शन को भी। उनके पास काफी सारे ऑप्शन्स हैं, बेशक अंतर पैदा होगा लेकिन इसकी भरपाई करने के लिए स्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं।’