Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरयू परियोजना के लिए 02 अरब 50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

Saryu Project

Saryu Project

उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के निर्माण कार्य के लिए प्राविधानित धनराशि 1304.00 करोड़ रूपये के सापेक्ष अवशेष धनराशि में से 02 अरब 50 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।

इस सम्बंध में विभाग के विशेष सचिव मुश्ताक ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज जारी शासनादेश जारी किया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि कार्य शुरू करने के पूर्व सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त की जाय।

प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष वित्तीय वर्ष 2020-21 की बकाया केन्द्रांश भारत सरकार से प्राप्त करने के लिए प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करेंगे। विगत वर्षों में किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति भारत सरकार से कराये जाने का दायित्व प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष का होगा।

50 हजार के फरार इनामी वांछित हत्यारे लुटेरे को साथी समेत एसटीएफ ने दबोचा

उन्होंने कहा कि शासनादेश में यह भी कहा गया है कि परियोजना का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय के अन्दर पूरा कराया जाय। इसके अलावा वित्तीय अनुशासन का हर स्तर पर कड़ाई से अनुपालन किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। स्वीकृत धनराशि का उपयोग स्वीकृत प्रायोजन पर ही किया जाना है अन्यथा की स्थिति में किसी प्रकार की अनियमितता होने पर समस्त उत्तरदायित्व विभाग का होगा।

Exit mobile version