Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कामाख्या एक्सप्रेस में मिली 1.10 करोड़ की जाली करेंसी, जांच में जुटी IB

fake currency

fake currency

दिल्ली से असम जा रही कामाख्या एक्सप्रेस से लावारिस बैग में एक करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान यह बरामदगी की। जाली नोटों के साथ 10 हजार रुपये के असली नोट भी बरामद किए गए हैं।

आशंका जताई जा रही है इनका इस्तेमाल असम और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में होना था। फिलहाल डीडीयू जीआरपी, आरपीएफ के अलावा आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं।

दरअसल यह पूरा मामला सोमवार की दोपहर का है जब महाशिवरात्रि त्योहार के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ की टीम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान दिल्ली से असम जा रही कामाख्या एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान बी-4 कोच के बर्थ नंबर 34 के समीप एक लावारिस पिट्ठू बैग मिला। आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई लेकिन किसी को भी बैग के बारे में जानकारी नहीं थी। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने इस लावारिस बैग को खोलकर चेक किया तो उसमें दो-दो हजार रुपये के नोट देख वो हैरान रह गई।

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की मौत

पुलिस नोटों से भरे पिट्ठू बैग को लेकर जीआईपी डीडीयू कोतवाली पहुंची। यहां नोटों को निकालकर उनकी काउंटिंग की गई तो एक करोड़ 20 हजार रुपये बरामद किया गया। बाद में बरामद रकम को बैंककर्मियों को दिखाया गया तो पता चला यह सभी नोट असली न होकर जाली हैं। नोटों के बंडल में केवल दो-दो हजार रूपये के पांच नोट ही असली निकले।

बहरहाल इतनी बड़ी संख्या में जाली नोट मिलने के पीछे की असली वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। लेकिन इसको पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Exit mobile version