लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Amausi airport) पर दो यात्रियों के पास से कस्टम विभाग की टीम (Custome Team) ने करीब 2310 ग्राम सोना बरामद (Gold Recovered) हुआ है। बाजार में इसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपये है।
कस्टम विभाग के अधिकारियों सोमवार को यह बताया कि प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां पर आने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग भी हो रही है।
अमौसी एयरपोर्ट से 38 लाख से अधिक सोना बरामद, यात्री गिरफ्तार
इसी कड़ी में दुबई से आई एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट संख्या एआई 936 और आईएक्स 194 से उतरे संदिग्ध दो यात्रियों को पकड़कर तलाशी ली।
अमौसी एयरपोर्ट पर दो तस्कर गिरफ्तार, 32 लाख का सोना बरामद
तलाशी के दौरान दोनों यात्रियों ने सोना अपने पैरों के टखनों पर पट्टियां बनाकर लपेटा हुआ था। इनके पास से बरामद हुए 2310 ग्राम सोना की कीमत 1.19 करोड़ रुपये है। यात्रियों के पास सोना कहां से आया इसको लेकर उनसे पूछताछ चल रही है।