Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सवा करोड़ के ‘शेरू’ की मौत, बकरे के शरीर पर लिखा था ‘अल्लाह’

Goat

Goat

पुणे। महाराष्ट्र के अंबरनाथ में बकरीद (Bakrid) से पहले सवा करोड़ रुपये के ‘शेरू’ नाम के बकरे (Goat) की मौत हो गई। इस बकरे को कुर्बानी के लिए बेचा जाना था। जन्म से ही बकरे के शरीर पर उर्दू में ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ लिखा था।

बकरे (Goat) के मालिक शकील ने इसकी कीमत 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये रखी थी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बकरीद से पहले 100 किलो के शेरू की बीमारी के चलते मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया। शकील और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

बकरे (Goat) के शरीर पर उर्दू में ‘अल्लाह’ लिखा था

सिद्धार्थ नगर में रहने वाले शकील अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर कपड़ा बेचकर अपना परिवार पालता है। शकील को बकरा और बकरियां पालने का शौक है और उसकी एक पाली हुई बकरी का जो बच्चा पैदा हुआ था। उस बकरे (Goat)  नाम शकील ने ‘शेरू’ रखा था।

छोटी उम्र से ही इस बकरे को उन्होंने प्यार और दुलार से पाला था। जन्म से ही बकरे की गर्दन पर उर्दू में ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ शब्द लिखे हुए थे। इस बकरे के सिर्फ दो दांत थे और इसका वजन 100 किलो था। शकील ने इस बकरे को सवा करोड़ में बेचकर गांव में एक स्कूल बनाने का सपना देखा था।

8 फीट लंबा और 160 किलो वजन वाला ‘आदमकद’ बकरा, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

शकील ने इस बकरे (Goat) को आने वाली (बकरीद) 29 जून को 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये में बेचने का फैसला किया था। शेरू के मालिक शकील उसे रोज सुबह-शाम सेब, अंगूर, बजरी, मक्का, चना, काजू बादाम जैसे खाना खिलाते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेरू बीमारी से जूझ रहा था।

शकील को उम्मीद थी कि वह ठीक हो जाएगा। उसे प्रतिदिन 2,000 रुपये की दवा देते थे लेकिन अचानक बीमारी के कारण उसकी मौत होने शकील का सपना टूट गया। इस बकरे की कीमत को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा थी। बकरे शेरू की मौत के बाद शकील के घर में मातम पसर गया।

Exit mobile version