नई दिल्ली| अगर आप अब तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा पाएं हैं तो देर मत करिए, अभी अप्लाई कर दें। बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी) से डेढ़ करोड़ किसानों को जोड़ा है और उनके लिए 1.35 लाख करोड़ रुपये के रियायती ऋण मंजूर किए हैं। सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के इस अभियान से न सिर्फ किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी बल्कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और कृषि तथा इससे जुड़े क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ेगा।
हमारे देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी इस मुहिम की विशेष भूमिका होगी। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना बेहद आसान है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं तो यह आपके लिए और भी आसान है।
ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें। इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा। यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है। आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा।
Covid 19: देश में कुल मामलों के 10 फीसदी से भी कम एक्टिव केसेस
केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज
- आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- एड्रेस प्रूफ: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
बता दें वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 संकट के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इस योजना से 2.5 करोड़ किसानों को जोड़ने की घोषणा की थी। इसकी वजह संकट की घड़ी में किसानों को उनकी वित्तीय जरूरत पूरा करने में मदद करना और अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये की ऋण सहायता डालना रही।