बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित पचपेड़िया रोड पर बुद्ववार को एक युवक से अज्ञात बदमाशों ने असलहे के दम पर एक लाख चौसठ हजार रुपये की लूटपाट की।
पीड़ित राहुल ने अपनी तहरीर में बताया कि वह एक कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता है। बुधवार को वह कंपनी का पैसा लगभग एक लाख चौसठ हजार रुपये लेक जा रहा था, तभी अज्ञात बदमाशो ने पचपेड़िया रोड पर असलहा सटा कर उससे पैसा लूट लिया गया।
लूट की घटना की जानकारी पर पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए।