Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में CDPO के 55 पदों के लिए 1.80 लाख लोगों ने किया आवेदन

Radiographer

Radiographer

बिहार के युवाओं में सरकारी नौकरी पाने का क्रेज बरकरार है। बिहारी युवा सरकारी नौकरी के लिए ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीडीपीओ के 55 पद के लिए एक लाख 80 हजार आवेदन आए हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आवेदन मांगा गया था। आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अप्रैल को समाप्त हो गई। देखा जाए तो 1 पद के लिए 3272 परीक्षार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।

प्रांरभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सीट से दस गुना छात्रों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इसी तरह से प्रोजेक्ट मैनेजर के 50 पदों के लिए 29 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। मतलब एक पद के लिए करीब 580 उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा होनी है।

PFCL में असिस्टेंट ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, यहां करें आवेदन

इसकी परीक्षा 11 अप्रैल को चार जिलों में होनी है। बेरोजगारी भी ज्यादा आवेदन का एक बड़ा कारण है। राज्य में छोटे से छोटे पदों के लिए भी आवेदन हजारों, यहां तक की लाखों में आते हैं।

यही हाल देश स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा का भी है। रेलवे की एनटीपीसी की परीक्षा में 34 हजार सीटों के लिए सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए हैं। इस परीक्षा में एक पद के लिए 3700 छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। यही हाल अन्य परीक्षाओं का भी है।

Exit mobile version