Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

FAU-G गेम के लिए पहले दिन ही 10 लाख लोगों ने प्ले स्टोर पर कराए रजिस्ट्रेशन

Fau-G

Fau-G

नई दिल्ली। पबजी बैन होने के बाद FAU-G ऐप को भारत में लॉन्च किए जाने की जोर-शोर से तैयारी हो रही है। बीते अक्टूबर में इस देसी गेम ऐप का टीजर लॉन्च किया गया था, जिसमें गलवान घाटी की झलक दिखी थी, जिसके लेकर लोगों में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। लॉन्च से पहले ही FAU-G गेम के प्रति भारत में लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है, तभी तो देसी पबजी माने जा रहे फौजी गेम का गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही पहले ही दिन 10 लाख से ज्यादा यूजर ने रजिस्ट्रेशन करवा लिए।

Earthquake : लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता

बाद में नवंबर में इस बहुप्रतीक्षित गेम को लॉन्च किए जाने की खबरें आने लगीं, लेकिन यह अब तक लॉन्च नहीं हो पाया है। फौजी गेम के डिवेलपर की मानें तो इस गेम को जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। फौजी गेम भारतीय सीमा की रक्षा कर रहे जांबाज जवानों को समर्पित किया गया है। FAUG ऐप के डिवेलपर Studio nCore ने ट्वीट कर बताया है कि प्री-रजिस्ट्रेशन में फौजी ऐप फर्स्ट पर्सन शूटर की संख्या 24 घंटे में ही 1.06 मिलियन से ज्यादा हो गई है, जो कि आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ेगी। यह रेकॉर्ड है, जो कि भारत में किसी भी ऑनलाइन गेम के लिए नहीं दिखा है।

Exit mobile version