देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इसकी रोकथाम के लिए अधिक जांच पर लगातार जोर है और 12 सितंबर को दस लाख 72 हजार नमूनों की जांच की गई है।
पिछले दस दिन में सिर्फ सात सितंबर को ही दस लाख से कम सात लाख 20 हजार 362 कोरोना नमूनों की जांच की गई जबकि शेष दिनों में यह आंकड़ा दस लाख से ऊपर ही रहा है।
राजस्थान में कोरोना के 1669 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार
तीन सितंबर को आये आंकड़ों में रिकार्ड 11 लाख 72 हजार 179 नमूनों की जांच की गई थी। यह देश में ही नहीं विश्व में भी एक दिन में सर्वाधिक जांच का रिकार्ड है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के 13 सितंबर को जारी आंकड़ों में 12 सितंबर तक कुल कोरोना नमूनों की जांच पांच करोड़ 62 लाख 60 हजार 928 पहुंच चुकी है।
ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43.15 लाख के पार, 30.50 लाख रोगमुक्त
बारह सितंबर को दस लाख 71 हजार 702 नमूनों की जांच की गई।