Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैक्सीन लगने के बाद 10 पशुओं की मौत, कई गम्भीर, मौक़े पर पहुंचे अधिकारी

animals died

animals died

रामपुर(मुजाहिद खाँ)। मिलक खानम क्षेत्र के डिलारी और गज्जु़पुरा में वैक्सीन लगने के कुछ ही देर बाद पशुओं की हालत बिगड़ गई। जब तक चिकित्सक को बुलाया जाता तब तक करीब 10 पशुओं की मौत हो गई।

अभी करीब आधा दर्जन पशु जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। बड़ी सँख्या में पशुओं के मरने की सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।पशुओं की मौत की सूचना मिलते ही सीओ बिलासपुर तथा एसडीएम स्वार मौके पर पहुंच गए।

वहीं इस मामले पर एसडीएम स्वार यमुना धर चौहान ने बताया कि सूचना पर में आया हूँ गला घोटू का वेक्सिनेशन कल शाम से किया जा रहा था।

16 जानवरो का किया गया था। 10-12 जानवर खत्म हो गए है। और कुछ की हालत गम्भीर है। पूछताछ से पता चल रहा है कि वेक्सिनेशन के बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।

पेड़ पर लटका मिला लापता राजमिस्त्री का शव, मचा कोहराम

सम्पूर्ण मामले की जांच की जा रही है।इस मामले में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।अगर कोई लापरवाही होगी तो उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version