Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2.20 करोड़ की हेरोइन जब्त, महिला समेत 10 तस्कर गिरफ्तार

Arrested

Arrested

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार को करीब दो करोड़ बीस लाख रुपये की कीमत की मादक पदार्थ (हेरोइन) बरामद की है। साथ ही, एक महिला समेत दस तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ बेचनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसओजी, स्वॉट टीम और राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए घोरावल रोड स्थित देवपठीया के हाते से एक महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया।

पकड़े गये आरोपित गोपाल, राज भारती, सुधीर कुमार राम, सोनू उर्फ बन्टी, अवधेश राम, शैलेश कुमार राम उर्फ गोपी, बाबूनन्दन, सोनू, हरिश्चन्द उर्फ मन्नर कनौजिया और संजय की पत्नी चांदनी है। इनके कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में कुल 02 किलो 180 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है, जिसकी बाजार में कीमत दो करोड़ बीस लाख रुपये है।

एसपी ने बताया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है। हेरोईन की बड़ी खेप लखनऊ व बाराबंकी से लाकर रॉबर्ट्सगंज व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते हैं। शनिवार को कार से गोपाल लखनऊ से हेरोईन लेकर आया था, जिसे हम सभी अपने विक्रय क्षमता के अनुसार आपस में बाटकर लेकर जाने वाले थे तभी पकड़ लिये गये। गिरफ्तार (Arrested) अभियुक्तों में एक सरकारी अमीन और उसके तीन पुत्र भी शामिल है, जो पूर्व में कई लोगों को हेरोइन बेचा है।

Exit mobile version