Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, एक यात्री की मौत

Chandigarh-Dibrugarh Express Accident

Chandigarh-Dibrugarh Express Accident

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई है। यहां पर चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस (Dibrugarh Express)  ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए हैं। इस घटना के बाद वहां पर चीख पुकार मच गई।

घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई है। गोंडा कमिश्नर शशिभूषण सुशील के मुताबिक, हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। वहीं दो यात्री घायल हैं।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं। रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) के AC कोच पलटे

घटनास्थल के फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि जो कोच पलटे हैं, वह एसी कोच हैं। ऐसे में अगर इनके अंदर यात्री फंसे हैं तो मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। फिलहाल स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। एसी कोच की कांच की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

वाणिज्यिक नियंत्रण- 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी)- 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन)- 6001882410- सिमलगुरी (एसएलजीआर)- 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके)- 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी)- 9957555960।

Exit mobile version