भदोही। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बुधवार को यात्रियों से भरी आटो रिक्शा में टक्कर (Collision) मार दी जिससे रिक्शा में सवार चालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि औराई इलाके के उचेठा लीलाधरपुर गांव निवासी आटो रिक्शा चालक कृष्ण मुरारी दुबे आज दोपहर अपनी आटो से यात्रियों को लेकर भदोही की तरफ जा रहा था। भदोही-औराई हाईवे के प्रजापतिपुर गांव के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर (Collision) मार दी। टक्कर से रिक्शा पलट गया।
आस-पास के लोगों ने आटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घायलों में उचेठा के लीलाधरपुर निवासी आटो चालक कृष्ण मुरारी दुबे,सवारी गीता देवी, शांति देवी, पवन कुमारी, मीरा मौर्या, सोनी देवी, कलावती देवी, अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि कार में सवार दो लोग घायल हुए हैं। रजपुरा पुलिस ने कार व आटो को कब्जे में ले लिया है। हादसे में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।