Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनरेटर बना काल! पिकअप वैन के करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

Electrocution

Two people died due to electrocution from high tension wire

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यात्री वाहन अचानक करंट (electrocution) की चपेट में आ गया जिससे उसमें सवार करीब 10 कावांरियों की दर्दनाक मौत हो (Death)  गई। जानकारी के अनुसार, यह मामला मेखलीगंज थाना के धारला ब्रिज का है ।

रविवार देर रात हुआ हादसा

इस हादसे को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया, “रात करीब 12 बजे मेखलीगंज पीएस के तहत धरला ब्रिज पर एक घटना हुई, जहां जलपेश जा रहे कांवड़ियों को ले जा रही एक पिकअप वैन करंट ( electrocution) की चपेट में आ गई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग में शार्ट के कारण हो सकता है, जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।”

ज्ञानवापी: मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, वकील अभयनाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन

पुलिस ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन पिकअप वैना का ड्राइवर फरार हो गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस राहत और किसी भी आवश्यक सहायता के लिए समन्वय कर रही है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version