Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगने से 10 की मौत; योगी ने जताया शोक

Fire

Fire broke out in the private party coach of the train

चेन्नई। तमिलनाडु में मदुरै के पास शनिवार को एक ट्रेन में आईआरसीटीसी से बुक कराये गये प्राइवेट पार्टी कोच में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के बाद आग (Fire) लगने से 10 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य झुलस गये।

दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कुछ लोगों ने तमिलनाडु में मदुरै मंदिर तीर्थयात्रा के लिए एक निजी कोच बुक कराया था। इस कोच को कल रात नागरकोइल जंक्शन पर 16730 पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में जोड़ा गया था। ट्रेन के तड़के 03.45 बजे मदुरै पहुंचने पर इस कोच को अलग कर लगभग एक किलोमीटर दूर मदुरै यार्ड में खड़ा किया गया था। इसी दौरान इसमें सवार यात्रियों ने चाय-कॉफी बनाने के लिए अवैध रूप से रखे गये एलपीजी सिलेंडर को जलाया , तभी उसमें विस्फोट हो गया और आग (FIre) लग गयी। आग की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य झुलस गये।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकलों के जरिए आग पर काबू पाया गया। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ है और आग लगने की घटना की जांच जारी है। दक्षिणी रेलवे महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की घोषणा की है।

योगी (CM Yogi) ने जताया दु:ख

ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त करते हुए कहा कि मदुरै ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम ने आदेश दिया है कि हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराया जाए । सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश दिए हैं।ई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है।

अवैध तरीके से ले जा रहे थे सिलेंडर

रेलवे के मुताबिक, स्टेशन अधिकारी द्वारा 26.8.23 को 5.15 बजे मदुरै यार्ड में प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगने की सूचना दी गई। तुरंत फायर सर्विस को सूचना दी गई और फायर टेंडर यहां 5.45 बजे पहुंचे। 7.15 बजे आग बुझा ली गई। किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं। यह एक निजी पार्टी कोच है जिसे कल नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। पार्टी कोच को अलग कर मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया है।

प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री गैस सिलेंडर को अवैध तरीके से ले जा रहे थे और इसी वजह से आग लगी। आग लगने की सूचना पर कई यात्री प्राइवेट पार्टी कोच से बाहर निकल गए थे। कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गये थे। आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल का उपयोग करके पार्टी कोच बुक कर सकता है। उन्हें गैस सिलेंडर जैसा कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है।

Exit mobile version