Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारिश का कहर: भरभराकर गिरी जिम की छत, वॉलीबॉल टीम के 11 खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत

gym roof collapse

gym roof collapse

हार्बिन। पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के किकिहार शहर में रविवार को एक स्कूल व्यायामशाला की छत गिरने (Gym Roof Collapse) से बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। राहत एवं बचावकर्मियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे तक बचावकर्मियों ने मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला था। हताहतों में से चार की मौके पर ही मौत की पुष्टि की गई और छह अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई। शेष चार लोगों की बिना किसी जानलेवा चोट के जाँच की गई है।

जब दुर्घटना हुई तब लोंग्शा जिले के क्यूकिहार के नंबर 34 मिडिल स्कूल में लगभग 1,200 वर्ग मीटर में फैले व्यायामशाला में 19 लोग थे। नगर निगम खोज एवं बचाव मुख्यालय ने कहा कि चार लोग खुद ही भाग निकले और 15 लोग फंस गए।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि निर्माण श्रमिकों ने व्यायामशाला के निकट एक शिक्षण भवन के निर्माण के दौरान व्यायामशाला की छत पर अवैध रूप से पर्लाइट रखा था। शुरुआती जांच में पाया गया कि बरसात के कारण यह पर्लाइट भारी हो गया जिससे छत भरभरा (Gym Roof Collapse) कर गिर पड़ी।

Exit mobile version