रामबन: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश (Rain) ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रामबन जिले के राजगढ़ क्षेत्र में बादल फटने (Cloudburst) से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई मकान बाढ़ की चपेट में आकर ध्वस्त हो गए, जबकि कुछ पूरी तरह बह गए। अचानक आई इस आपदा से इलाके में हड़कंप मच गया।
वहीं, रियासी जिले के महौरा इलाके में भूस्खलन (Landslide) ने तबाही मचा दी। पहाड़ का मलबा एक घर पर गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे में फंसे और लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और रिलीफ कैंप भी बनाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
अबतक 54 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में आसमान से बरसी आफत ने कई लोगों की जिंदगी खत्म कर दी। कई लोग अपने परिवार के साथ बाढ़ में फंस गए तो वहीं कुछ लोगों के आशियाने बाढ़ में बह गए। कई जगह से बादल फटने की घटना अब तक सामने आ चुकी है।
जम्मू के अलग-अलग इलाकों में सोमवार से अब तक कुल 54 लोगों की मौत हो गई। इनमें कटरा में 34, रियासी में 7, रामबन में तीन, जम्मू में एक सेना और बीएसएफ जवान समेत 5, डोडा में 4 और कठुआ में एक मौत हुई। यही नहीं इससे पहले 14 अगस्त को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा था। इस घटना में भी करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी।