Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10 माह की बच्ची को मिली रेलवे में नौकरी, जानिए वजह

Railway

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रायपुर रेल मंडल में 10 माह की बच्ची की नौकरी मिल गई है। रेलवे (Railway) ने बच्ची का रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है। दरअसल, बच्ची के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उनकी जगह बच्ची को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

सोमवार को रेलवे प्रशासन ने माइनर रजिस्ट्रेशन कराया। रायपुर रेल मंडल में यह पहला अवसर है, जब इतनी छोटी बच्ची का अनुकंपा नियुक्ति देने माइनर रजिस्ट्रेशन किया गया हो। इस मौके पर बच्ची के दादा-दादी, मौसी, चाचा भी मौजद रहे। उन्हें बताया गया कि बच्ची को किस तरह नौकरी मिलेगी और अब से वह काम करेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती ने बताया कि छोटी बच्ची के अंगूठे का निशान लेकर प्रक्रिया पूरी कराई गई है। बच्चे के पिता राजेंद्र कुमार पीपी यार्ड भिलाई में सहायक पद पर कार्यरत थे। 1 जून को रायपुर जिले के मंदिर हसौद के नजदीक एक भीषण सड़क दुर्घटना में बच्ची के माता-पिता की मौत हो गई।

दुर्घटना के समय बच्ची भी अपने माता-पिता के साथ बाइक पर मौजूद थीं, लेकिन ईश्वर की कृपा से वह सुरक्षित है। रायपुर रेल मंडल द्वारा विभाग के मृत कर्मचारी के परिजनों को नियमानुसार सभी सहायता और फंड दिए गए हैं। वहीं नौकरी के लिए पहल की गई है।

कब मिलेगी नौकरी

उदय कुमार भारती ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कराने राजेंद्र के घर अधिकारियों एवं कल्याण निरीक्षक फरीद निसार अहमद गए थे। राजेंद्र के परिजनों ने कार्मिक अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में मिलने का आग्रह किया।

लालू यादव की हालत स्थिर, पीएम मोदी ने तेजस्वी को फोन कर जाना हाल

रेलवे अफसर ने भी मानवीय पहल दिखाते हुए परिजनों को बुलाया। बच्ची के दादा-दादी, मौसी, चाचा रायपुर रेल मंडल कार्यालय आए थे। बच्ची का रजिस्ट्रेशन किया गया है और जब वह बालिग हो जाएगी, तब उसकी योग्यता के अनुसार उसे रेलवे में नौकरी दी जाएगी। इस तरह 10 माह की बच्ची की इंडियन रेलवे में नौकरी पक्की हो गई है।

Exit mobile version