कानपुर। यूपी के कानपुर जिले में एक फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। बुधवार को जिला कारागार में 10 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है।
कोरोना संक्रमित सभी 10 कैदियों को जेल से शिफ्ट करते हुए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आये कैदियों और कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके भी सैंपल लेने की तैयारी चल रही है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि कानपुर सेंट्रल जेल में बंद 10 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल मिश्रा ने कैदियों की रिपोर्ट आते ही कोविड महामारी से निपटने वाली दो स्वास्थ्य टीमों का गठन किया और तुरंत उन्हें जेल अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है। दो टीमों को कारागार अस्पताल भेजते हुए पूरी जेल को सेनेटाइज कराया जा रहा है। संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले बैरकों में बंद अन्य कैदियों की जांच सैम्पल लेकर लैब भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
राजस्थान विधानसभा में फोन टैपिंग का मामला उठा, सीबीआई जांच की मांग
कानपुर जेल में बने एल-वन अस्पताल में कोविड के लक्ष्ण मिले 10 बंदियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कल देर रात चौबेपुर में बनी अस्थाई जेल से इन सभी बंदियों को कानपुर जेल भेजा गया था, जिनकी आज सुबह जांच कराई गई तो यह सभी कोरोना पॉजीटिव निकले थे।
जिला जेल अस्पताल में कोविड नोडल अधिकारी डॉ. समीर नारायण ने बताया कि 10 बंदियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अन्य बंदियों को भी काेरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।