Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैसीनो में लगी भीषण आग, 10 लोग जिंदा जले

Casino

10 people burnt alive in casino fire

कंबोडिया। कंबोडिया के पोइपेट गांव में ग्रैंड डायमंड कैसीनो (Grans Diamond Casino) में आग लगने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कंबोडिया के जिस होटल में भीषण आग (Fire) लगी है, वो पड़ोसी देश थाईलैंड के जुआरियों के बीच काफी प्रसिद्ध है और सामने आ रही तस्वीरों में लोगों को होटल की छत से जान बचाने के लिए कूदते देखा जा रहा है।

पड़ोसी थाईलैंड के जुआरियों के बीच लोकप्रिय कंबोडिया के सीमावर्ती कस्बे के एक कसीनो (Casino) होटल में बुधवार को आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के बचावकर्मियों ने बताया कि, पोइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी होटल के कसीनो में भीषण आग लग गई।

ये कसीनो होटल की तीसरी मंजिल पर था और आग पर काबू पाने के लिए कंबोडियाई अधिकारियों ने आपातकालीन कोशिशें शुरू कर दीं। थाई बचाव दल के प्रमुख, पेटचारिन थाएंथोंग ने कहा कि, ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि, “जब हम पहुंचे, तो हम अंदर नहीं जा सके, क्योंकि आग पहले ही पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले चुका था और होटल धू-धूकर जल रहा था।”

700 नागरिक बचाए गये

अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक होटल और आसपास की इमारतों से करीब 700 थाई नागरिकों को बचाया गया और थाईलैंड के अस्पतालों में भेजा गया। घटनास्थल की तस्वीरों में विशाल और खतरनाक आग की लपटें होटल से निकलती दिखाई दे रही हैं। आग पर पूरी तरह काबू पाया गया है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, सीएनएन ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से खबर दी है, कि होटल से अभी भी धुंआ निकलते देखा जा सकता है, लेकिन अब आग की लपटें नहीं दिख रही हैं। स्थानीय पुलिस कमिश्नर मेजर जनरल सिथी लोह ने कहा कि, 300 पुलिस अधिकारी, 11 फायर ट्रक और कई हेलीकॉप्टर आग पर काबू पाने के लिए तैनात किए गए थे। उन्होंने कहा कि, आग का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन होटल के काफी संकीर्ण जगह पर स्थिति होने की वजह से फिलहाल आग की स्थिति का पूरी तरह से आकलन करना थोड़ा मुश्किल बना हुआ है।

 

Exit mobile version