Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क पर दौड़ती मौत ! डंपर ने 10 गाड़ियों को रौंदा, सड़क पर बिछ गई लाशें

10 people died in a road accident

10 people died in a road accident

जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे (Accident) ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां एक अनियंत्रित डंपर ने सामने से आ रही कई कारों को रौंद डाला। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 18 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार डंपर कुल 10 गाड़ियों को टक्कर मारते हुए पलट गया। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे (Accident) के पीछे की वजह डंपर के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग अपनी गाड़ियों में फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और बचाव दल को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। हादसा इतना भयावह था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के चलते मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। प्रशासन ने वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भीषण सड़क दुर्घटना (Accident) पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को शीघ्र और बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाए तथा मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। फिलहाल पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version