Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गहलोत के ऑफिस में 10 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव, रद्द हुए मुलाक़ात के सभी कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास पर 10 कार्मिकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एहतियात के तौर पर आगंतुकों से मुलाकात का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले आगंतुकों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से संपर्क करना होता है। ऐसे में इन आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं।

जेईई परीक्षा पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, छात्रों को बताया द्रौपदी, मुख्यमंत्रियों को बताया कृष्ण

मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले नागरिक, जो उनसे मुलाकात के इच्छुक हैं, से अनुरोध किया है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात के कारण आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी। लिहाजा इस उद्देश्य से यात्रा नहीं करें। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें।

Exit mobile version