उत्तर प्रदेश में जौनपुर की मल्हनी विधान सभा सीट के उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह के दस समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सिकरारा थानाध्यक्ष तथा उनके सहयोगियों ने गश्त के दौरान सिकरारा में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एकत्रित लोगों की चेकिंग की।
इस राज्य ने पंचायत चुनाव कार्यक्रम किया जारी, चार चरणों में मतदान और मतगणना 8 दिसंबर को
उन्होंने बताया कि निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह के चुनाव प्रचार का स्टीकर लगाकर घूम रहे दस लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर किया है। उनकी चार बाइकों को कब्जे में ले लिया है।
उधर, बक्शा थाना प्रभारी व उनके सहयोगियों ने गश्त के दौरान नौपेड़वा बाजार में संदिग्ध स्कार्पियो रोक लिया। चालक हिमांशु सिंह वाहन संबंधी कोई कागजात दिखा नहीं सका। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया।