फिरोजाबाद। उत्तर थाना पुलिस टीम ने रविवार को अंशुल हत्याकांड में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
थाना उत्तर प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्होंने सूचना पर हत्या के मामले में वांछित चल रहे दस हजार इनामियां नामजद अभियुक्त विजय कान्त को झील की पुलिया से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बीती 07 जनवरी की रात्रि में अंशुल की हत्या अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। हत्यारोपितों ने हत्या के बाद मृतक अंशुल के शव को नई पानी की टंकी के नीचे टापाकला थाना उत्तर पर फेंक दिया था।
इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर आठ नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिनमें कुछ लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका था। गिरफ्तार अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। एसएसपी आशीष तिवारी ने हत्यारोपित पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।