फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद नगर की थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) कर रविवार को जेल भेजा गया।
पुलिस प्रभारी नरेंद्र शर्मा को मुखबिर से फरार चल रहे हत्यारोपी विजयकांत के विषय में जानकारी मिली। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।
विगत 07 जनवरी को पापा कला निवासी जगदीश के पुत्र अंशुल की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई थी जिसके खिलाफ 8 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मुख्य आरोपी विजयकांत की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या के मौके पर खून से सनी हुई ईंटें भी बरामद की है। हत्यारोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।