Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KGMU के मरीजों के लिए बड़ी राहत, हॉस्पिटल में मिलेंगी 10 हजार प्रकार की सस्ती दवाएं

KGMU

KGMU

लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू (KGMU) में ओपीडी व भर्ती मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब मरीजों को केजीएमयू (KGMU) में सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकेंगी। यहां करीब 10 हजार प्रकार की दवाएं और सर्जिकल सामान उपलब्ध होगा। विभाग की जरूरत के हिसाब से स्टोर में दवाएं रखवाई जाएंगी। ताकि मरीजों को दवाओं के लिए भटकना न पड़े। अधिकारियों ने एक से दो माह में रेट कांट्रेक्ट (आरसी) की सूची तैयार होने का दावा किया है।

केजीएमयू (KGMU) में करीब 4500 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। करीब 40 क्लीनिक विभागों का संचालन हो रहा है। इनमें रोजाना चार से पांच हजार मरीज आ रहे हैं। जबकि कोरोना काल से पहले आठ से 10 हजार मरीज ओपीडी में आ रहे थे। अभी कोविड प्रतिबंधों के बीच सीमित संख्या में मरीज देखे जा रहे हैं। जैसे-जैसे संक्रमण खत्म होगा। ओपीडी में प्रतिबंध हटाए जाएंगे।

विभागस्तर पर खुले हैं स्टोर

अभी ओपीडी व भर्ती मरीजों के लिए करीब 20 मेडिकल स्टोर परिसर में संचालित हो रहे हैं। इसमें हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के 13 मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा है। दो अमृत फार्मेसी हैं। पीपीपी मॉडल पर एक मेडिकल स्टोर चल रहा है। जन औषधि केंद्र का भी संचालन हो रहा है। इसके बावजूद मरीजों को सस्ती दवा के लिए भटकना पड़ रहा है। वजह यह है कि सबसे ज्यादा एचआरएफ के स्टोर हैं। विभाग स्तर पर ये स्टोर खुले हैं। पर, इनमें पीजीआई की आरसी के हिसाब से दवाएं रखी गई हैं। जबकि प्रत्येक अस्पताल की दवा व सर्जिकल उपकरणों की जरूरत अलग होती है।

किसानों के हितों और अधिकारों के लिए चौधरी जी आजीवन समर्पित रहे : योगी

अभी पांच हजार तरह की दवाएं-उपकरण हैं

केजीएमयू (KGMU) अधिकारियों का कहना है कि अभी एचआरएफ के स्टोर पर करीब पांच हजार तरह की दवाएं, सर्जिकल उपकरण, इम्प्लांट आदि उपलब्ध है। तकरीबन 5000 तरह की दवा, उपकरण, इम्प्लांट, लैंस आदि की आरसी तैयार की जा रही है। कुल 10 हजार तरह की दवाएं व सर्जिकल सामान एचआरएफ के स्टोर में उपलब्ध रहेगी।

60 से 70 फीसदी सस्ती मिलेगी दवाएं

डॉक्टरों का कहना है कि विभाग की जरूरत के हिसाब से स्टोर में दवाएं रखी जाएंगी। इसके लिए विभागवार डॉक्टरों से दवाओं की सूची ली गई है। उन्हें जरूरत के हिसाब से आरसी में शामिल किया जा रहा है। नामचीन कंपनियों की दवाएं व उपकरण मरीजों को 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर मरीजों को मिलेगा।

ट्रक व ट्रैवलर में भीषण भिड़ंत में 7 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

यहां खुले हैं एचआरएफ के स्टोर

क्वीनमेरी, लारी कॉर्डियोलॉजी, ट्रॉमा सेंटर, शताब्दी फेज दो में एचआरएफ के मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। गांधी वार्ड, पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, जनरल सर्जरी, रेस्पीरेटरी मेडिसिन, मुख्य पीआरओ दफ्तर व दंत संकाय में स्टोर संचालित हो रहे हैं।

Exit mobile version