Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मौत वाला केक’ खाते ही 10 साल की मासूम की मौत, दादा ने सुनाया दर्द

birthday cake

10 year old girl dies after eating birthday cake

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक तरफ मासूम बच्ची केक (Birthday Cake) काटती हुई अपने बर्थ डे पार्टी में बेहद खुश नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बर्थ डे मना रही इस बच्ची की केक खाने से मौत हो गई है।

दिल दहला देने वाला यह मामला पंजाब का बताया जा रहा है। यहां के पटियाला के रहने वाले एक परिवार का कहना है कि उनकी दस साल की मासूम बच्ची की केक (Birthday Cake) खाने से मौत हो गई है। यह केक ऑनलाइन मंगाया गया था।

सोशल मीडिया में मासूम बच्ची की मौत से कुछ घंटों पहले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह केक काट (Birthday Cake) रही है, और बहुत खूश नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ लोग उसे केक खिलाते नजर आ रहे है। बच्ची के परिवार का कहना है कि केक खाने के बाद अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। उसका शरीर ठंडा पड़ गया। जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि केक कहां से आया था, इसकी जांच की जाएगी। साथ ही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिवार के बयान के अधार पर एफआईआऱ दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी सुरिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि केक कहां से आय़ा था । इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सैन्य परिसर में विस्फोट, 130 परिवारों को निकाला गया

वायरल वीडियो में मासूम बच्ची के दादा बता रहे हैं कि ऑनलाइन केक मंगाया था। केक को काटा गया। केक खाने के बाद घर के सभी लोगो की तबियत बिगड़ने लगी। दो बेटियां जिसमें से एक को केक खाते ही उल्टियां आने लगी उसका केक निकल गया, लेकिन फिर भी उसकी हालत नाजुक है।

वहीं दूसरी बच्ची बच्ची जिसका जन्मदिन था उसके मुंह से झाग निकलने लगा। उसे मामूली उल्टी हुई। इसके बाद वह सो गई। इसके बाद उसने उठ कर पानी मांगा। बोली गला सूख रहा है फिर सो गई।सुबह करीब चार बजे उसका शरीर ठंडा पड़ गया। जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version