Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10 साल की बच्ची को पिता ने किया प्रेग्नेंट, हाईकोर्ट ने दिया यह निर्देश

Rape

Rape

केरल। अपने ही पिता से प्रेगनेंट (Pregnant) हुई 10 वर्षीय बच्ची के केस में केरल हाई कोर्ट (Kerala Highcourt) ने बीते गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से प्रेगनेंसी के मेडिकल टर्मिनेशन पर उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

बता दें कि इससे पहले मेडिकल बोर्ड ने मामले में अपनी राय दी थी। वहीँ उस समय मेडिकल बोर्ड ने कहा था कि चूंकि गर्भ 31 सप्ताह का हो चुका है और ऑपरेशन से डिलीवरी करनी होगी। और ऐसे में इस बात की 80 फीसदी तक संभावना है कि नवजात शिशु बच जाए।

बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को उम्र कैद की सजा

आप सभी को हम यह भी बता दें कि 10 वर्षीय बच्ची की मां ने उसके स्वास्थ्य और मानसिक हालत का हवाला देते हुए कोर्ट का रुख किया था। इस मामले में जस्टिस पीवी कुन्हीकृष्णन की सिंगल बेंच ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ”बच्ची का पिता ही आरोपी है। अगर यह आरोप सही है तो कोर्ट इस बात पर शर्मिंदा है।”

बच्ची के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की सजा

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘पूरे समाज के लिए यह शर्मनाक है। कानून के लंबे हाथों से आरोपी बच नहीं पाएगा और दोषी पाए जाने पर उसे सजा जरूर होगी।’

दूसरी तरफ कोर्ट मेडिकल बोर्ड को एक हफ्ते के अंदर इस मामले में उचित निर्णय लेने का आदेश दिया। जी दरअसल कोर्ट ने कहा कि, ‘अगर नवजात शिशु जिंदा रहता है और लड़की के माता-पिता उसकी जिम्मेदारी लेने की स्थिति में नहीं रहते तो यह सरकार और उसकी अन्य संस्थाओं की जिम्मेदारी बनती है उसकी देखभाल करें।’

Exit mobile version