चमोली। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बताया कि चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की वजह से 100-150 लोग के हताहत होने की आशंका है।
100-150 casualties feared in the flash flood in Chamoli district: Uttarakhand Chief Secretary OM Prakash to ANI pic.twitter.com/JoR76lWEAb
— ANI (@ANI) February 7, 2021
डीजी एनडीआरएफ एसएन प्रधान ने बताया कि ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा नदी प्रभावित हुई है। बीआरओ द्वारा बनाए जा रहे एक पुल पर बाढ़ आ गई है। ऋषिगंगा परियोजना की ऊपरी पहुंच भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि इससे चमोली, जोशीमठ और अन्य बहाव क्षेत्र प्रभावित होंगे।
Teams of the State Disaster Response Force (SDRF) are already deployed in Joshimath. National Disaster Response Force (NDRF) has already moved from Dehradun to Joshimath. We are organising airlift for 3-4 more teams from Delhi to Dehradun onwards to Joshimath: SN Pradhan, DG NDRF https://t.co/DlvOVCEmXo
— ANI (@ANI) February 7, 2021
महानिदेशक एनडीआरएफ एसएन प्रधान ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें जोशीमठ में पहले से ही तैनात हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) पहले ही देहरादून से जोशीमठ स्थानांतरित हो चुका है। हम दिल्ली से देहरादून तक जोशीमठ से 3-4 और टीमों के लिए एयरलिफ्ट का आयोजन कर रहे हैं।
नंदप्रयाग में अलकनंदा नदी में पानी का प्रवाह सामान्य हो गया
उत्तराखंड के मुख्य सीएम टीएस रावत ने बताया कि नंदप्रयाग में अलकनंदा नदी में पानी का प्रवाह सामान्य हो गया है। नदी का जल स्तर अब सामान्य से 1 मीटर ऊपर है, लेकिन प्रवाह कम हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी और मेरी सभी टीमें आपदा नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रही हैं।
Water flow in Alaknanda river has become normal past Nandprayag. Water level of the river is now 1 meter above normal but flow is decreasing. Chief Secretary, Disaster Secretary, Police officials & my all teams are monitoring the situation in disaster control room: CM TS Rawat pic.twitter.com/SYTxR9z8ZY
— ANI (@ANI) February 7, 2021