Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चमोली में ग्लेशियर फटने की वजह से 100-150 लोगों के मौत की आशंका : मुख्य सचिव

ग्लेशियर फटने से 100-150 लोगों की मौत 100-150 dead due to glacier explosion

ग्लेशियर फटने से 100-150 लोगों की मौत

चमोली। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बताया कि चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की वजह से 100-150 लोग के हताहत होने की आशंका है।

डीजी एनडीआरएफ एसएन प्रधान ने बताया कि ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा नदी प्रभावित हुई है। बीआरओ द्वारा बनाए जा रहे एक पुल पर बाढ़ आ गई है। ऋषिगंगा परियोजना की ऊपरी पहुंच भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि इससे चमोली, जोशीमठ और अन्य बहाव क्षेत्र प्रभावित होंगे।

महानिदेशक एनडीआरएफ एसएन प्रधान ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें जोशीमठ में पहले से ही तैनात हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) पहले ही देहरादून से जोशीमठ स्थानांतरित हो चुका है। हम दिल्ली से देहरादून तक जोशीमठ से 3-4 और टीमों के लिए एयरलिफ्ट का आयोजन कर रहे हैं।

नंदप्रयाग में अलकनंदा नदी में पानी का प्रवाह सामान्य हो गया

उत्तराखंड के मुख्य सीएम टीएस रावत ने बताया कि नंदप्रयाग में अलकनंदा नदी में पानी का प्रवाह सामान्य हो गया है। नदी का जल स्तर अब सामान्य से 1 मीटर ऊपर है, लेकिन प्रवाह कम हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी और मेरी सभी टीमें आपदा नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रही हैं।

Exit mobile version